बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में दलित पिछड़े आदिवासी समाज ने आरक्षण रद्द होने के खिलाफ खोला मोर्चा, दे दी बड़ी चेतावनी

बिहार में दलित पिछड़े आदिवासी समाज ने आरक्षण रद्द होने के खिलाफ खोला मोर्चा, दे दी बड़ी चेतावनी

PATNA: बिहार में दलित पिछड़े आदिवासी समाज की 65 % आरक्षण रद्द करने खिलाफ एवं निजी क्षेत्र न्यायपालिका मे आरक्षण दो, आरक्षण को 9वीं अनुसूची मे डालो, अम्बेडकर छात्रवास औरंगाबाद जिला के कैंपस मे गैर दलित छात्रवास बनाना बंद करो, बिहार मे दलितों की हत्या करना बंद करो, पुरे भारत मे जातियों की जनगणना कराने,आदि मांग को लेकर आरक्षण बढ़ाओं संविधान बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा सैकड़ो की संख्या मे NDA सरकार के खिलाफ पटना मे आरक्षण अधिकार मार्च निकाला। दलित नेता अमर आज़ाद ने कहा कि बिहार मे दलित पिछड़े आदिवासी समाज को बिहार सरकार के द्वारा 65 % आरक्षण सरकारी नौकरी मे दिया गया था, भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण को 9वी अनुसूची मे नहीं डाला गया। जिसके कारण पटना हाई कोर्ट ने 65%आरक्षण रद्द कर दिया।



आरक्षण रद्द करने का फैसला से बिहार के दलित पिछड़े समाज मे सरकार के खिलाफ आक्रोश है। आक्रोषित दलित समाज के लोगों ने कहा कि जल्द सरकार न्यायपालिका एवं निजी क्षेत्र मे संविधान संसोधन कर दलित पिछड़े समाज को आरक्षण दे, एवं आरक्षण को 9 वीं अनुसूची मे डाल दे। बिहार में लगातार दलितों की हत्या हो रही है गया, बक्सर, आरा, सिवान, हाजीपुर, मोतिहारी मे दलित समाज की हत्या हुई है दलितों को न्याय नहीं मिल रहा है।



औरंगाबाद जिला के अम्बेडकर कल्याण छात्रवास में गैर दलित छात्रवास बनाया जा रहा जो की दलित विरोधी कार्य है। कार्यक्रम में अजय पासवान, अजय यादव, अमरजीत कुमार राम, सुधीर रजक, मंजीत कुमार, विकास पासवान, प्रो शशिकांत प्रसाद, सौरव पासवान, कौशल कुमार, चंद्रभास्कर, डॉ अमित कुमार,पवन कुमार, हरेराम पासवान, मुकेश चंद्रा, विपुल पिरयादर्शी, मनीष, सोनू सम्राट, राजा, राहुल, विकी , अमर आदि सैकड़ो युवाओं ने कहा की अगर हमारी मांग नहीं मांगी गईं तो हमलोग पूरे बिहार मे आंदोलन करेंगे।


Suggested News