बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धत्त तेरे की...चलती ट्रेन से बीडीओ का अपहरण, होटल में खाना खाते मिले साहेब, खुद के अपहरण का रचा ड्रामा, पुलिस ने खोला राज

धत्त तेरे की...चलती ट्रेन से बीडीओ का अपहरण, होटल में खाना खाते मिले साहेब,  खुद के अपहरण का रचा ड्रामा,  पुलिस ने खोला राज

पटना- खुसरूपुर रेलवे स्टेशन से फर्जी अपहरण मामले का पटना रेल पुलिस ने खुलासा कर दिया है।इस पूरे षड्यंत्र को रचने वाला कोई और नहीं खुद फर्जी बीडीओ साहब हीं निकले. पटना रेल एसपी अमृततेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि खुसरूपुर जीआरपी थाने में परिजनों द्वारा एक अपहरण का आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे एक दीपक कुमार नामक ट्रेनी बीडीओ के ज्वाइनिंग करने के लिए निकले युवक का अपहरण होने का बात कहा गया.

 मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया और महज तीन घंटे के भीतर इस पूरे झूठे षड्यंत्र का खुलासा किया है।रेल एसपी ने कहा कि सोमवार को परिजनों द्वारा खुसरूपुर जीआरपी थाने में एक बीडीओ के अपहरण का आवेदन दिया गया. जिसपर जांच करते हुए रेल पुलिस ने हर बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल की स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कही भी तथाकथित अपहृत बीडीओ दीपक कुमार के साथ किसी प्रकार का जोर जबरदस्ती करने का फुटेज नही प्राप्त हुआ ।

 CCTV फुटेज में दीपक कुमार अकेले जाता दिखा वही बखियारपुर जंक्शन जहां से इसकी बरामदगी हुई वहां ये अकेले स्टेशन पर जाते दिखा जिसके बाद रेल पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से फर्जी बीडीओ को अपने कब्जे में ले लिया है।जांच और पूछताछ में तलाशी के दौरान इसके पास से ज्वाइनिंग करने की बात कह कर घर से निकले ट्रेनी बीडीओ दीपक कुमार के पास से जो दस्तावेज प्राप्त हुए वो जांच में फर्जी पाया गया वही इसके पास से एक अन्य कागजात जिसमे लिखा पाया गया की ज्वाइनिंग करने में विलम्ब होने के कारण इन्हें अनुपस्थिति इनके ज्वाइनिंग को विभाग द्वारा रद्द किया गया है.

 ऐसा एक फर्जी पत्र प्राप्त हुआ है लिहाजा रेल पुलिस ने इस फर्जी अपहरण के मामले का उद्भेदन कर उक्त आरापित को गिरफ्तार कर लिया है दरअसल फर्जी बीडीओ दीपक कुमार ने अपने समाज और गांव में अपने रसूख को बचाने के लिए झूठे अपहरण का षड्यंत्र रचा है और खुद फोन से अपने परिजनों को अपहरण की जानकारी दे छिप गया था ज्ञात हो की सोमवार को कोशी एक्सप्रेस से एक बीडीओ के अपहरण का मामला सामने आने के बाद रेल पुलिस में हड़कंप मच गया था हालांकि महज तीन घंटे में रेल पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

रिपोर्ट-अनिल कुमार 

Suggested News