बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

25 वें अन्तर्राष्ट्रीय एड्स कॉफ्रेंस में शामिल होंगे पहल के निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी, जर्मनी के म्यूनिख में 22-26 जुलाई के बीच होगा आयोजन

25 वें अन्तर्राष्ट्रीय एड्स कॉफ्रेंस में शामिल होंगे पहल के निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी, जर्मनी के म्यूनिख में 22-26 जुलाई के बीच होगा आयोजन

PATNA : पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ० दिवाकर तेजस्वी को म्यूनिख, जर्मनी में 22 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक आयोजित होने वाले "25 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय एड्स कॉफ्रेंस (AIDS 2024)" में भाग लेने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। 

इस उच्चस्तरीय सम्मेलन में विश्व भर से वरिष्ठ एड्स विशेषज्ञ भाग लेगें। अन्तर्राष्ट्रीय एड्स सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ० शेरोन लेविन ने 'पहल' के चिकित्सा निदेशक डॉ० दिवाकर तेजस्वी को एच.आई.वी./ एड्स, टी.बी., हेपेटाईटिस बी एवं हेपेटाईटिस सी सह संक्रमण पर किए गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें इस सम्मेलन में विशेष रूप से भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है। 

पूर्व में भी डॉ. तेजस्वी अनेक एड्स एवं टी.बी. पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है एवं अनेक सम्मानों से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। बिहार एवं भारत के एड्स के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं ने डॉ० तेजस्वी को इसके लिए बधाई दी है।

Suggested News