बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा में बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री, रोजगार और कौशल पर विशेष ध्यान, पहली बार नौकरी पाने वालों को इनाम

लोकसभा में बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री, रोजगार और कौशल पर विशेष ध्यान, पहली बार नौकरी पाने वालों को इनाम

 दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर रही हैं.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकर की नौ प्राथमिकताओं में से एक रोजगार और कौशल विकास है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने बजट पेश करते हुए कहा कि इसके तहत पहली बार नौकरी करने वालों को बड़ी मदद मिलने जा रही है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि  फॉर्मल सेक्टर में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा. यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए तीन किस्तों में जारी होगा.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने बजट पेश करते हुए कहा कि  इसकी अधिकतम राशि 15 हजार रुपये होगी. ईपीएफओ में पंजीकृत लोगों को यह मदद मिलेगी. योग्यता सीमा एक लाख रुपये प्रति माह होगी. इससे 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने बजट पेश करते हुए कहा कि  बजट में किसानों और कृषि क्षेत्र के 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस फंड से कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी.

Suggested News