बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव से घर में लगी भीषण आग, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलसे

चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव से घर में लगी भीषण आग, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलसे

SIWAN : जिले के सराय ओपी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहाँ मटूक छपरा गांव में सिलिंडर से गैस रिसाव होने के कारण आग लग गयी. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं. जिनका इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि  मटूक छपरा निवासी चंदेश्वर प्रसाद के घर में परिवार वालों द्वारा चाय बनाया जा रहा था. 

उसी दौरान गैस लीक होने होने लगी. इसकी वजह से घर में आग गयी और घर के सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. सभी का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा हैं. इस घटना के बाद गाँव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. गाँव के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. 

बताते चलें की गैस चूल्हे का उपयोग करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कई तरह के दिशा निर्देश जारी किये जाते हैं. लेकिन इसका सावधानी से पालन नहीं करने की वजह से बड़ी दुर्घटना हो जाती है. इसके मद्देनजर पेट्रोलियम कंपनियों के निर्देश का पालन करना भी जरुरी है. 

सिवान से विजय कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News