बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया कांग्रेस ने करगिल युद्ध में शहीद भारतीय जांबाज सैनिकों को किया सलाम, जंग में शहीद हुए जवानों की प्रतिमा लगाने की मांग

गया कांग्रेस ने करगिल युद्ध में शहीद भारतीय जांबाज सैनिकों को किया सलाम, जंग में शहीद हुए जवानों की प्रतिमा लगाने की मांग

GAYA : करगिल युद्ध विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर गया के स्थानीय कोतवाली थाना के  समीप स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों  ले लो मेरा सलाम, करगिल युद्ध के शहीदों अमर रहें के नारों को बुलंद करते हुए सभी  शहीदों को कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं  ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 इस अवसर पर उपस्थित गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा,  बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह,  उदय शंकर पालित,  अफताब आलम, प्रद्युम्न दुबे,दामोदर गोस्वामी, रंजीत कुमार सिंह, टिंकू गिरी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार,  विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार,  कृष्णा कानू, शिव कुमार चौरसिया, आदि ने कहा कि करगिल युद्ध में भारतीय सैनिक अभय साहस का परिचय देते हुए हज़ारों  फीट ऊँचाइयाँ से 5000 पाकिस्तानी सैनिकों,  घुसपैठियों,  आतंकवादियों को करारा जवाब देते मार  गिराया और खदेड़ते हुए विजय पताका फहराने का काम किया था।

नेताओं ने कहा कि इस  युद्ध जितने में बोफोर्स तोप सबसे कारगर सिद्ध हुआ था,  जिससे हज़ारों फीट ऊचाई पर भी दुश्मनों का छक्का छुड़ाने का काम किया था।    नेताओं ने कहा कि करगिल युद्ध में शहीद हुए गया जिला के टिकरी प्रखंड अंतर्गत कुतलूपूर गांव के रामपुकार शर्मा एवं  धर्मशाला के  मिथिलेश पाठक का नाम  पटना के गांधी मैदान स्थित  करगिल  चौक पर  बिहार के सभी  करगिल युद्ध के शहीदों के नाम की  सूची में शामिल कराने, इनके गांवों में इनकी  आदम कद प्रतिमा का निर्माण,  टिकरी  अनुमंडल कार्यालय  मुख्यालय तथा चौक स्थित लहरियां टोला चौराहा पर गया  नगर  निगम के पम्प हाउस के खाली जमीन पर करगिल स्मारक  चौक के रूप में विकसित करने की मांग राज्य सरकार एवं  स्थानीय प्रशासन से किया है।

Suggested News