गया डीएम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर की खास पहल, अतरी विधानसभा में वोटिंग के पहले लिया जायजा

GAYA: लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव की अंतिम चरण में कल मतदान होना है। उसमें जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के गया ज़िला अंतर्गत अतरी विधानसभा पड़ता है, इस क्षेत्र का भी चुनाव कल ही होना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने पोलिंग पार्टी डिस्पैच एवं डिस्पैच का कार्य करवाते हुए के बीच ही अतरी विधानसभा के अनेको दूरस्थ टोलों का घूम कर निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों से बात चीत करते रहे कि वोट देने में कही कोई समस्या है या नहीं।
डीएम ने चिलचिलाती दोपहर को खुद गया ज़िला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर नीमचक बथानी प्रखंड पहुच कर अनेको गाँव/ टोलो का विजिट किया। और ग्रामीणों से मतदान से संबंधित कोई समस्या हो रही है अथवा नहीं, इसकी जानकारी भी लेते रहे। ग्रामीणों से बताया कि अपनी स्वेच्छा से मत का प्रयोग करेंगे। कही कोई समस्या नहीं है।
डीएम ने कहा कि आप सभी पूरी निर्भीक होकर अपना मतदान करे। आप सभी के लिये शांति पूर्ण वातावरण में चुनाव कार्य हो इसके लिये हर स्तर पर तैयारी की गई है। वहीं दूसरी ओर निर्वाचन 2024 के अवसर पर जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के गया ज़िला अंतर्गत अतरी विधानसभा के लिये के आज खिजरसराय के गया इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए ईवीएम डिस्पैच सेन्टर, जहां आज पोलिंग पार्टी पी1 पी2 पी3 प्रेजाईडिंग ऑफीसर पुलिस ऑफिसर एवं पुलिस बल को एक साथ ईवीएम मशीन देखर चिन्हित वाहनों के माध्यम से बूथों के लिये रवाना किया गया।
सभी बूथों पर मतदान के लिये बेसिक सुविद्याये को उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें मुख्य रूप से गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर अनिवार्य रूप से ठंडा पेयजल एव शेड की व्यवस्था को करवाया गया है। इसके अलावा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ 1-1 एम्बुलेंस एव मेडिकल टीम दिया गया है, ताकि किसी की तबियत खराब होने से तुरंत रेस्पॉन्स दिया जा सके। इसके अलावा सभी बूथों पर लाइट, रैम्प, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था की गई है।
गया से मनोज की रिपोर्ट