बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोल इंस्टीट्यूट ने नीट परीक्षा में दिया बिहार टॉपर, केशव सौरव समदर्शी ने हासिल किये 715 अंक, संस्थान के एमडी ने सफल छात्रों को दी बधाई

गोल इंस्टीट्यूट ने नीट परीक्षा में दिया बिहार टॉपर, केशव सौरव समदर्शी ने हासिल किये 715 अंक, संस्थान के एमडी ने सफल छात्रों को दी बधाई

PATNA : गोल के छात्रों ने नीट 2024 के रिजल्ट में ऑल इंडिया में टॉप रैंकर्स देने की परम्परा को जारी रखते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नीट में बिहार के अधिकतर टॉपर्स गोल इन्स्टीट्यूट से ही हैं। केशव सौरव समदर्शी, मार्क्स-715, आल इंडिया जेनरल रैंक-98 एवं कैटेगरी रैंक- 24, गौरव कुमार, मार्क्स-710, आल इंडिया जेनरल रैंक-491 एवं कैटेगरी रैंक- 142, शुभम कुमार, मार्क्स-710, आल इंडिया जेनरल रैंक-517 एवं कैटेगरी रैंक- 145, निखिल कुमार गुप्ता, मार्क्स-706, आल इंडिया जेनरल रैंक-757 एवं कैटेगरी रैंक- 229, सौरव कुमार, मार्क्स-705, आल इंडिया जेनरल रैंक-1361 एवं कैटेगरी रैंक- 437, सैफ अली, मार्क्स-705, आल इंडिया जेनरल रैंक-1062 एवं कैटेगरी रैंक- 338, हेमा मेहता, मार्क्स-702, आल इंडिया जेनरल रैंक-1414 एवं कैटेगरी रैंक- 456, अनन्या आयुषी, मार्क्स-701, आल इंडिया जेनरल रैंक-1555 एवं कैटेगरी रैंक- 137, मो- इर्तजा जावेद, मार्क्स-700, आल इंडिया जेनरल रैंक-1973 एवं कैटेगरी रैंक- 678, शुभम कुमार, मार्क्स-700, आल इंडिया जेनरल रैंक-2321 एवं कैटेगरी रैंक- 223 प्राप्त किया है। 

715 अंक प्राप्त केशव सौरव समदर्शी ने कहा कि गोल संस्थान एक परिवार की तरह केयर किया है और साथ ही क्वालीटी शिक्षण एवं नीट के नए पैटर्न पर आधारित गोल का टेस्ट के द्वारा प्रैक्टिस ने हमें टॉपर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा गोल इन्स्टीट्यूट को देते हुए 710 अंक प्राप्त गौरव कुमार ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में भी गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा रेगुलर क्लास, रिविजन क्लास, टेस्ट, डाउट्स के साथ गोल के एक्सपर्ट्स के द्वारा दिशा निर्देश ने हमारे सफलता मे अहम भूमिका निभाया है। गोल विलेज में प्राप्त पर्सनल केयर एवं अच्छे कॉम्पीटीटीव माहौल का हमारे अच्छे रिजल्ट में अहम रोल है। गोल का सहयोग हमें नीट परीक्षा के दिन तक मिला जो हमारे लिए अविस्मरणीय है। 706 अंक प्राप्त निखिल कुमार गुप्ता ने अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों के साथ-साथ गोल को देते हुए बताया कि गोल के द्वारा नए पैटर्न पर आधारित शिक्षण के साथ-साथ लगातार लिए गए टेस्ट और पर्सनल एवं पैरेन्टल केयर का मेरे सफलता में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होनें गोल को धन्यवाद देते हुए कहा गोल एक शिक्षण संस्थान ही नहीं शिक्षा का एक मंदीर भी है। 705 अंक प्राप्त सौरव कुमार ने गोल संस्थान को धन्यवाद देते हुए बताया कि गोल एजुकेशन विलेज का कॉम्पिटीटीव माहौल, लाइब्रेरी का अद्वितीय व्यवस्था एवं गोल के समर्पित लोगों से लगातार मिल रहा सहयोग का हमारे सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है। मुझे नीट में 705 मार्क्स लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। और हमें उम्मीद है कि देश के टॉप 10 मेडीकल कॉलेजों में से एक में हमे दाखिला मिलेगा।

गोल इन्स्टीट्यूट के संस्थापक एवं मैनेंजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों के अथक प्रयास, संस्थान के टीम वर्क एवं अभिभावकों का गोल के प्रति विश्वास का प्रतिफल है। सिंह ने आशा व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में गोल इन्स्टीट्यूट छात्रों और संस्थान के प्रयास से और भी बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि गोल से अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 6873 छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया है जिनमें लगभग 581 से अधिक छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की संभावना है। रंजय सिंह ने बताया कि चैलेंजर ग्रुप के 100% छात्रों ने सफलता प्राप्त की। वहीं गोल विलेज से 100% छात्र नीट क्वालिफाई किये है, जिनमें से लगभग 91% छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की उम्मीद है। उन्होनें बताया कि अगले वर्ष नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गोल इन्स्टीट्यूट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास एवं टेस्ट के माध्यम से सभी जरूरी सुविधाएँ दे रही है। साथ ही छात्रों के मेरिट के अनुसार स्कॉलरशिप के माध्यम से 100 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इस वर्ष नीट में सफल छात्रों को गोल की ओर से बापू सभागार, पटना में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।   

गोल इन्सटीट्यूट के आनंद वत्स ने कहा की गोल विलेज के छात्रों की शानदार सफलता के पीछे छात्रों का आपसी सहयोग के कारण अच्छा माहौल, पर्सनल केयर एवं वहां के लाइब्रेरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गोल के टारगेट और एचीवर कोर्स में नीट के स्कोर के आधार पर छात्रों को भारी छूट के साथ रिजल्ट ओरिएंटेड कोर्स में एडमिशन का अवसर है। साथ ही नीट काउन्सेलिंग हेतु गोल संस्थान के तरफ से सभी छात्रों को सपोर्ट दिया जाएगा।

Suggested News