GST काउंसिल की बैठक आज, ऑनलाइन गेमिंग से फर्टिलाइजर तक पर मंथन संभव

पटना-जीएसटी से जुड़े मामलों की शीर्ष संस्था जीएसटी काउंसिल की आज यानी शनिवार को बैठक होगी. बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्सेशन और फर्टिलाइजर पर कर कम करने संबंधी संसदीय समिति की सिफारिश पर चर्चा हो सकती है.
मीटिंग में जीएसटी काउंसिल के पिछले निर्णयों के आधार पर माल एवं सेवा कर की दर को युक्तिसंगत बनाने और जीएसटी कानूनों में संशोधन पर रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए गठित 'मंत्रियों के समूह' की प्रगति पर भी चर्चा होने की संभावना है।
फर्टिलाइजर पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है जबकि सल्फ्यूरिक एसिड और अमोनिया जैसे कच्चे माल पर 18 प्रतिशत की ऊंची दर से कर लगता है. करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर सकती है.