बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जांच करानी है,सात दिन और बेल बढ़ा दें माई-बाप, गिरफ्तारी के बाद 7 किलो वजन घटा है, केजरीवाल ने SC से अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए लगाई गुहार

जांच करानी है,सात दिन और बेल बढ़ा दें माई-बाप, गिरफ्तारी के बाद 7 किलो वजन घटा है, केजरीवाल ने  SC से अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए लगाई गुहार

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो  अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की गुहार लगाई है.  केजरीवाल ने पीईटी और सीटी स्कैन कराने का हवाला देते हुए  इन सभी जांचों के लिए सात दिन का समय मांगा है.केजरीवाल ने कहा है कि  गिरफ्तारी के बाद 7 किलो वजन घटा है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें 10 मई को मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली . अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 जून तक अंतरिम जमानत दी गई थी ताकि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर सकें और कैंपेन में हिस्सा ले सकें. नियमों के अनुसार उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा

दिल्ली शराब नीति केस में घिरे केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से इसी महीने की शुरुआत में राहत मिली थी.  प्रवर्तन निदेशालय  के विरोध सर्वोच्च न्यायालय ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आप संयोजक को 1 जून तक अंतरिम जमानत देने का फैसला किया था. केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

केजरीवाल को दी गई अंतरिम जमानत पर  भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें सर्वोच्च न्यायालय से "स्पेशल ट्रीटमेंट" मिला है. हालांकि, जमानत देने में शामिल न्यायाधीशों ने दृढ़ता से कहा है कि अरविंद केजरीवाल के पक्ष में कोई अपवाद नहीं बनाया गया है.


Suggested News