बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बालू का रेट तय,पटना में प्रति ट्रैक्टर इतने में मिलेगा बालू,तयशुदा दर पर नहीं मिले बालू तो इस नम्बर पर करें शिकायत

बिहार में बालू का रेट तय,पटना में प्रति ट्रैक्टर इतने में मिलेगा बालू,तयशुदा दर पर नहीं मिले बालू तो इस नम्बर पर करें शिकायत

PATNA : खान एवं भूतत्व विभाग ने 30 सितंबर तक के लिए बालू बिक्री की दरें तय कर दी हैं। बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने पटना और भोजपुर दोनों जगहों के लिए प्रति ट्रेक्टर यानी 100 घनफुट बालू बिक्री की दर तय कर दी है। 

विभाग के अधिकारी अरुण प्रकाश ने बालू बिक्री से संबंधित दरों के बारे में बताते हुए कहा कि पटना में 3200 रुपए में 100 घनफुट यानी प्रति ट्रैक्टर बालू मिलेगा। वही भोजपुर में इतने ही बालू का दाम 28 सौ रुपया होगा।

खान एवं भूतत्व विभाग नहीं बालू बिक्री की दरों के साथ कहां है की राजधानी में न्यू बाईपास 70 फ़ीट, एम्स फुलवारी,  सगुना मोड़ के पास 32 सौ रुपए प्रति ट्रैक्टर बालू मिलेगा। वही भोजपुर के चंदवा और धोबी घाट में इतना ही बालू की कीमत 2800 रुपए होगी ।

शिकायत के लिये इस नम्बर पर कॉल करें

खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक ने बताया है कि सभी पक्षों से बातचीत के बाद ही बालू बिक्री की दरें तय की गई हैं। किसी भी ग्राहक को अगर शिकायत हो या तयशुदा दर पर बालू नहीं मिल रहा हो तो वह कंट्रोल रूम के 0612 टूटू 15 350 और टूटू 15 351 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा नोडल अफसर संजय कुमार के नंबर 9431071031  के साथ ही दो अन्य अफसरों राजन कुमार मोबाइल नंबर 7870060992 और अवनीश कुमार के मोबाइल नंबर 7870060976 पर भी कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

 

Suggested News