बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में चाय दुकान पर बहस के दौरान आपस में भिड़े जदयू नेता, लोगों ने किया बीचबचाव

मुजफ्फरपुर में चाय दुकान पर बहस के दौरान आपस में भिड़े जदयू नेता, लोगों ने किया बीचबचाव

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर के पूर्वी गेट के समीप चाय दुकान राजनीतिक अखाड़ा बन गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर JDU के कार्यकर्ताओं ने आपस में जमकर नोकझोंक किया। यहाँ तक की स्थिति मारपीट की हो गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार जदयू के बहुत पुराने नेता एवं नीतीश कुमार के समर्थक गणेश भारती और जदयू के पूर्व महिला जिलाध्यक्ष के पति से नोकझोंक हो गया। बताया जा रहा है कि जातीय जनगणना की मुद्दे को लेकर जदयू कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर भड़ास निकाला। नोकझोंक ऐसा था कि लग रहा था की हाथापाई हो जाएगी। लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने बीच बचावकर शांत करवाया। 

नोकझोंक के दौरान यहाँ तक तू तू मैं मैं इस वजह से हो गया कि मोदी और नीतीश को लेकर एक ने कह दिया की बाप बाप होता है। बेटा बेटा होता है। इसी बात को लेकर जदयू कार्यकर्ता गणेश पटेल भड़क गए थे। इस दौरान वहीं आसपास के लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया।

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट 

Suggested News