बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में 7 जुलाई को धूमधाम से निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, 15 हज़ार से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल

गया में 7 जुलाई को धूमधाम से निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, 15 हज़ार से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल

GAYA : बोधगया स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जगन्नाथ मंदिर बोधगया के सचिव रायमदन किशोर ने बताया की इस बार 7 जुलाई को बड़े ही धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा की पिछले बार की अपेक्षा इस बार रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी। लगभग पन्द्रह हजार श्रद्धालु इस बार इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा जगन्नाथ पूरी से आचार्यगण पूजा अर्चना कराने के लिए आयेंगे। 



जगन्नाथ रथ यात्रा के कार्यक्रम को बताते हुए कहा की प्रातः 3 बजे सुबह भगवान श्री जगन्नाथ जी का पट खुलेगा एवं भगवान का नेत्र उत्सव होगा। प्रातः 4 बजे भगवान जगन्नाथ जी को 56 भोग लगेगा। प्रातः 6 बजे मंगला आरती की जाएगी। भगवान जगन्नाथ जी यात्रा हेतु विशेष पूजन होगी। इसके बाद दोपहर 1बजे हवन पूजन होगी। इसके अलावा 2.30 बजे रथ यात्रा शुरू एवं प्रसाद वितरण की जाएगी। वहीँ 8 जुलाई को पावड यात्रा निकाली जाएगी। 



गौरतलब है की वर्ष 2013 से बोधगया में जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही है। बोधगया के स्थानीय जनता समाजसेवियों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया था। जिसके बाद से लगातार ही बोधगया में गाजे बाजे के साथ रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस प्रेस कांफ्रेंस में उपाध्यक्ष उषा डालमियां, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे।



गया से संतोष की रिपोर्ट

Suggested News