बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर गरमाई सियासत, मंत्री संतोष सुमन बोले-17 महीनों में 4 हजार से अधिक हत्याओं का रिकार्ड नहीं भूले राजद

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर गरमाई सियासत, मंत्री संतोष सुमन बोले-17 महीनों में 4 हजार से अधिक हत्याओं का रिकार्ड नहीं भूले राजद

PATNA : बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डॉ.संतोष कुमार सुमन ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया है।  उन्होंने कहा कि इस नृशंस घटना में लिप्त अपराधी बख्शे नहीं जाएँगे। 

डॉक्टर सुमन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। एसआइटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। दो लोग हिरासत में लिए गए हैं और घटना स्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि एक बुजुर्ग की दु:खद हत्या पर जो लोग राजनीति करने को उतावले हो रहे हैं, उन्हें सत्ता में अपने 17 महीनों में 4 हजार से अधिक हत्याओं का रिकार्ड नहीं भूलना चाहिए। डॉक्टर सुमन ने कहा कि राज्य में कानून का शासन है। इसलिए अपराधी कितने भी ताकतवर हों, उनकी गर्दन कानून के लंबे हाथों से बच नहीं पाएंगे। 

Suggested News