बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए की जोरदार वापसी, जीत लिए 10 में से नौ सीटें, विधानसभा चुनाव के लिए फूंक दिया बिगुल

महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए की जोरदार वापसी, जीत लिए 10 में से नौ सीटें, विधानसभा चुनाव के लिए फूंक दिया बिगुल

DESK : एक महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में तगड़ा झटका खाने के बाद एनडीए ने एमएलसी चुनाव में शानदार वापसी की है। यहां 10 सीटों पर हुए चुनाव में महायूति के सभी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। जबकि महा विकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है। महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में मिली बड़ी जीत ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार की वापसी को लेकर संभावनाओं को बढ़ा दिया है।

बता दें कि, एनडीए के 9 उम्मीदवार मैदान में थे, जिन्हें जीत मिली है. 3 उम्मीदवार महाविकास अघाड़ी से खड़े थे, जिनमें से एक की जीत हुई है, तो वहीं, NCP अजित पवार के 2 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है.

शिवसेना के संजय गायकवाड़ ने गुप्त मतदान प्रणाली के जरिए सबसे पहले वोटिंग की थी. इस बीच कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से मांग की थी कि वह बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ को वोट ना डालने दें. कांग्रेस का कहना था कि गायकवाड़ शिवसेना नेता पर गोली चलाने के आरोपी हैं. इसलिए उन्हें मतदान में शामिल नहीं होने देना चाहिए.

तीन कांग्रेस विधायकों ने नहीं की वोटिगं

एमएलसी चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के 37 में से 3 विधायक पार्टी की मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे. इनमें से एक जितेश अंतापुरकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के खास हैं. दूसरे विधायक का नाम जीशान सिद्धीकी है, जो हाल ही में अजित गुट में शामिल होने वाले बाबा सिद्धीकी के बेटे हैं.

कौन-कौन जीता, यहां देखें लिस्ट

बीजेपी

अमित गोरखे -   26 वोट से जीते

पंकजा मुंडे -     26 वोट से जीते 

परिणय फुके -   26 वोट से जीते

योगेश टिलेकर - 26 वोट से जीते

सदाभाऊ खोत- जीते

एनसीपी: (अजित पवार)

राजेश विटेकर -     23 वोट से जीते

शिवाजीराव गरजे-   24 वोट से जीते

शिवसेना शिंदे:

भावना गवली -  24 वोट से जीतीं

कृपाल तुमाने -  24 वोट से जीते

कांग्रेस

प्रज्ञा सातव-  25 वोट से जीतीं


Suggested News