बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NEET परीक्षा धांधली, सरकार का बड़ा एक्शन, EOU ने सौंपी केंद्र को रिपोर्ट, सॉल्वर गैंग का होगा नार्को टेस्ट और ब्रेनमैपिंग!

NEET परीक्षा धांधली, सरकार का बड़ा एक्शन, EOU ने सौंपी केंद्र को रिपोर्ट, सॉल्वर गैंग का होगा नार्को टेस्ट और ब्रेनमैपिंग!

दिल्ली- NEET-UG पेपर लीक कांड की जांच भी CBI को सौंप दी गई है. इस बीच बिहार पुलिस ने झारखंड के देवघर से चिंटू उर्फ बलदेव समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) कल इन्हें देवघर से लेकर पटना पहुंची. अब टीम गिरफ्तार सॉल्वर गैंग का नार्को टेस्ट और ब्रेनमैपिंग करने की संभावना पर विचार कर रही है.

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर पेपर लीक कहां से हुआ था, क्या पेपर लीक झारखंड के हजारीबाग के एक परीक्षा केंद्र से हुआ था या फिर ट्रांसपोर्टिंग के दौरान पेपर लीक किया गया. इस मामले में झारखंड गई एसआईटी की पांच सदस्यीय टीम ट्रांसपोर्टर की भी तलाश कर रही है. देवघर से गिरफ्तार संजीव मुखिया गैंग के छह आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पेपर सबसे पहले संजीव मुखिया के पास आया था, जिसने अपने भांजे राकेश उर्फ रॉकी को भेजा था. राकेश ने ही पेपर रांची के एक डॉक्टर को भेजा, जहां 10 डॉक्टरों की टीम ने प्रश्न पत्र सॉल्व कर वापस राकेश को भेजा, फिर राकेश ने प्रश्न और उत्तर चिंटू उर्फ बलदेव को भेजा. चिंटू ने पिंटू को इसका प्रिंट निकालने के लिए दिया. प्रश्न और उत्तर का प्रिंट निकालकर सभी अभ्यर्थियों को सॉल्वर गैंग के पटना स्थित सेफ हाउस में दिया गया.

NEET का पेपर लीक हुआ है ये बात बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने भी मान ली है. एडीजी नैयर हसनैन खान ने बिहार में NEET पेपर लीक मामले की अब तक की जांच के आधार पर एक डिटेल रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय और NTA को सौंप दी है. EOU ने अपनी रिपोर्ट में पेपर लीक से जुड़े कई सबूत भी पेश किए हैं, जिसमें पैसों के लेनदेन, पेपर सॉल्वर गैंग के सदस्यों की जानकारी भी दी गई है. 

Suggested News