बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेपाल के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, विश्वास मत में नहीं मिला 'प्रचंड' बहुमत

नेपाल के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, विश्वास मत में नहीं मिला 'प्रचंड' बहुमत

DESK : बड़ी खबर भारत के पड़ोसी राज्य नेपाल से सामने आई है। जहां प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने इस्तीफा दे दिया है। वे आज (12 जुलाई) को संसद में विश्वास मत हार गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वास मत में 275 में से सिर्फ 63 सांसदों ने प्रचंड के समर्थन में वोट किया, जबकि 194 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट किया और एक सांसद मतदान से अनुपस्थित रहा। बता दें कि नेपाल में बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 138 सांसदों का समर्थन जरूरी है।

सहयोगी पार्टी ने लिया था समर्थन वापस

बता दें कि हाल ही में उनके गठबंधन सहयोगी नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद से ही प्रचंड की सरकार गिरने का खतरा मंडरा रहा था। जिसके बाद से तय माना जा रहा था कि प्रचंड विश्वास मत हार जाएंगे, क्योंकि हर तरह की जोड़-तोड़ के बाद भी आंकड़े उनके पक्ष में नहीं थे। प्रचंड 19 महीने तक नेपाल के प्रधानमंत्री पद पर रहे। 


Suggested News