बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

11वीं में एडमिशन के लिए सिर्फ चार दिन, चूके तो नहीं हो पाएगा नामांकन, शिक्षा विभाग ने जारी की आखिरी तारीख

11वीं में एडमिशन के लिए सिर्फ चार दिन, चूके तो नहीं हो पाएगा नामांकन, शिक्षा विभाग ने जारी की आखिरी तारीख

PATNA : 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन अप्लाई करने तथा शिक्षण प्रारंभ होने का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यून के अनुसार आवेदन की करने की आखिरी तारीख 31 मई तय की गई है। 31 मई तक बीएसईबी के OFSS पोर्टल आवेदन कर सकते हैं। वहीं स्पॉट एडमिशन सिर्फ 16 जून को होगा।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल ऑनलाइन अप्लाई करनेवाले छात्रों के विद्यालय का आवंटन 7 जून तक कर दिया जाएगा।  वहीं  पूरी नामांकन प्रक्रिया 12 जून तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद स्पॉट एडमिशन के लिए 16 जून को आवेदन लिए जाएंगे और उसी दिन यह समाप्त भी होगा। वहीं 16 जून से ही कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि नए शिक्षण सत्र से प्रदेश के महाविद्यालयों में 11वीं में नामांकन बंद करने का फैसला लिया गया है. अब 10वीं बोर्ड पास करनेवाले सभी छात्र उसी पंचायत के माध्यमिक स्कूलों में ही एडमिशन लेंगे, जहां उनका घर है। विशेष परिस्थिति में छात्रों को दूसरे पंचायत में एडमिशन लेने की अनुमति होगी।



Suggested News