बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर के इस मतदान केंद्र पर 786 में से केवल एक मतदाता ने किया वोटिंग, जानिए क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर के इस मतदान केंद्र पर 786 में से केवल एक मतदाता ने किया वोटिंग, जानिए क्या है पूरा मामला

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में स्कूल जाने के दौरान हुए नाव हादसे के बाद जब नेता जी अपने वादे पर खरे नहीं उतरे तो लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। आप को बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मधुरपट्टी गांव का है। 

इस गाँव में 14 सितंबर 2023 को जब बच्चे अपने घर से स्कूल जाने के लिए बागमती नदी नाव से पार कर रहे थे। तभी नाव बागमती नदी के तेज धार में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी और उस हादसे में नाव पर सवार 12 बच्चे की बागमती नदी में डूबने से मौत हो गई थी। 

वही इस घटना के बाद तमाम नेता घटनास्थल पर पहुंचे थे और आक्रोशित लोगों को बागमती नदी पर जल्द ही पुल निर्माण का भरोसा दिलाया था। लेकिन घटना के 8 महीने बीत जाने के बाद भी जब बागमती नदी पर पुल का निर्माण नहीं हुआ तो अब लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। गायघाट विधानसभा क्षैत्र के बूथ संख्या 140 पर कुल 786 मतदाता है जिसमे से केवल एक मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Suggested News