बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोर्ट में किसी से मिलने आए दो साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पास में मिले 55 एटीएम कार्ड, दे चुके कई वारदात को अंजाम

कोर्ट में किसी से मिलने आए दो साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पास में मिले 55 एटीएम कार्ड, दे चुके कई वारदात को अंजाम

PATNA : बिहार में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें पीरबहोर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास लगभग 55 एटीएम कार्ड, 9 चेकबुक, 10 मोबाइल फोन और 18 रुपए कैश बरामद किये गए है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। मामले में पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है
पटना सिविल कोर्ट से हुई गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी कंकड़बाग इलाके में रहते हैं। जिनकी पहचान कन्हैया झुनझुनवाला और नवीन कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को दोनों पटना सिविल कोर्ट में किसी से मिलने के लिए आए थे। इसी दौरान गेट नंबर 2 के पास उनकी गतिविधि संदिग्ध नजर आयी, जिसके बाद कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की। जिसमें उन्होंने सारी सच्चाई बताई

इस मामले में पीरबहोर थाना प्रभारी मो हलीम ने बताया कि मंगलवार को सिविल कोर्ट में जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा जिसके पास से stm, पास बुक , चेक बुक,कैश और 10 मोबाइल बरामद हुआ है। कन्हैया झुनझुनवाला पर पूछताछ में कई मामले दर्ज होने का पता चला है।पुलिस इनके नेक्सस को खंगालने में जुटी है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Suggested News