बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूट्यूबर कुंवारी बेगम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए अपने चैनल पर अपलोड करती थी बच्चों के यौन शोषण वीडियो

यूट्यूबर कुंवारी बेगम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए अपने चैनल पर अपलोड करती थी बच्चों के यौन शोषण वीडियो

LUCKNOW : सावधान हो जाइए अगर आप अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं। अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छी परवरिश देना चाहते हैं तो आपको अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर करना होगा शिखा मैत्रेय जैसे लोगों से दूर करना होगा। आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताएंगे जिसकी कहानी सुनकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे..नवजात बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के लिए उकसाने वाली शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम पर कानून का शिकंजा कस चुका है। शिखा मैत्री ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं भी ये काम बखूबी कर सकती है। शिखा मैत्रेय की वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। किस तरह से सीखा अपने वीडियो में नवजात बच्चों के खिलाफ लोगों को उकसा रही है यह वीडियो देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। 

शिखा मैत्रेय यूट्यूब पर कुंवारी बेगम नाम से चैनल था जिसमें वह वीडियो बनाकर नवजात बच्चों के खिलाफ यौन शोषण करने के लिए लोगों को उकसाती हुई नजर आ रही है वह तो भला हो पुलिस का जिसने तुरंत एक्शन लेते हुए शिखा मैत्रेय को गिरफ्तार कर लिया..शिखा मैत्रेय जैसे लोग आपके बच्चों के भविष्य के लिए खतरा है हर घर का बच्चा मोबाइल इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है अगर आपका बच्चा इस तरह का वीडियो देखेगा तो सोचिए आपके बच्चे का भविष्य क्या होगा... अब चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं की पूरा माजरा क्या है।

 यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने शिखा को गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। शिखा देश के टॉप संस्थानों में शामिल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (एनआईएफटी) से पास आउट है। दिल्ली की नामी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाली शिखा के खिलाफ पुलिस ने उस वक्त एक्शन लिया, जब सोशल एक्टिविस्ट दीपिका नारायण ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। गिरफ्त में आने के बाद शिखा को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं।

पुलिस पूछताछ में शिखा मैत्रेय ने बताया कि उसने कुछ साल पहले ही कुंवारी बेगम नाम से ये यूट्यूब चैनल शुरू किया था। अपने चैनल पर वो आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड करती थी। इसमें महिलाओं के प्रति यौन शोषण के लिए उकसाने वाले वीडियो भी शामिल थे। यूट्यूब पर उसके 2050 सब्सक्राइबर थे और यहां उसने कुल 115 वीडियो अपलोड किए। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी उसने इसी नाम से अपना अकाउंट बना रखा था। जब हाल ही में उसने नवजात बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के लिए उकसाने वाला वीडियो डाला, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी गिरफ्तारी की मांग उठाई। 

शिखा मैत्रेय से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि यूट्यूबर पर उसके फॉलोवर्स कम थे और इन्हें बढ़ाने के मकसद से ही उसने नवजात बच्चों के साथ यौन शोषण वाला वीडियो बनाकर अपलोड किया। शिखा की गिरफ्तारी से पहले तक उसके इस वीडियो 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे। हालांकि, जैसे ही इस वीडियो पर सोशल एक्टिविस्ट दीपिका नारायण की नजर पड़ी, उन्होंने तुरंत कौशांबी पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

अब गिरफ्तारी के बाद शिखा गुहार लगा रही है कि उसे माफ कर दिया जाए। वो फिर कभी ऐसा काम नहीं करेगी। गाजियाबाद के कौशांबी थाने की पुलिस के मुताबिक, शिखा मैत्रेय की गिरफ्तारी के साथ ही उसके घर से कुछ चीजें भी बरामद की गई हैं। इनमें दो काले चश्मे (जिन्हें पहनकर वो वीडियो बनाता थी), एक फाइबर शीट, 1 मॉनिटर, 1 सीपीयू , 1 कीबोर्ड , 1 माउस और उसका मोबाइल शामिल है। इन सभी चीजों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद इनकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी।

Suggested News