बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खुलासा : अयोध्या की जमीन पर नेता, IAS, IPS और कोरपोरेट की बल्ले बल्ले, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी CM, BJP के पूर्व सांसद बृज भूषण सिंह के बेटे सहित कई दिग्गजों के नाम

खुलासा : अयोध्या की जमीन पर नेता, IAS, IPS और कोरपोरेट की बल्ले बल्ले, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी CM, BJP के पूर्व सांसद बृज भूषण सिंह के बेटे सहित कई दिग्गजों के नाम

DESK. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वर्ष 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष में फैसला सुनाया था. उसके बाद से अयोध्या में जमीन खरीदने वालों की भरमार हो गई. इसमें बड़ी संख्या में ऐसे नाम रहे हैं जो सियासत और अफसरशाही से जुड़े हैं. इसमें न सिर्फ उत्तर प्रदेश से जुड़े अधिकारी और नेता हैं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों के नेता भी शामिल हैं. यही नहीं बड़ी संख्या में कोरपोरेट ने भी जमीन खरीदने में निवेश दिया. 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक़ नेता , IAS, IPS या उनके परिवार ने 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद अयोध्या में जमकर ज़मीन ख़रीदी- बेची. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के हक़ में फ़ैसला सुनाया। इसके तुरंत बाद मंदिर के चारों ओर के 15 किलोमीटर की ज़मीन के एरिया नेताओं, IAS, IPS,उनके परिवार और बड़े कारोबारियों के लिए सोने का हिरण बन गई. बड़ी संख्या में नेता-अधिकारीयों और कोरपोरेट ने जमीन में निवेश किया. अब इसमें जो नाम सामने आए हैं उसमें कई नाम भाजपा से जुड़े नेताओं के हैं. 

'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक़ जमीन खरीदने वाले प्रमुख नामों की सूची इस प्रकार है. 

* अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी CM के दोनों बेटों चौ कान सेंग मीन और आदित्य मीन

* BJP के पूर्व सांसद बृज भूषण सिंह के बेटे करण भूषण

* UP STF चीफ, एडिशनल DGP अमिताभ यश (IPS) की मां गीता सिंह 

* UP गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता (IPS) की पत्नी डॉ. चेतना गुप्ता

* UP शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद कुमार पांडे और उनकी पत्नी ममता

* रेलवे के उप चीफ इंजीनियर महाबल प्रसाद के बेटे अंशुल

* एडिशनल SP (अलीगढ़) पलाश बंसल के पिता देशराज बंसल

* SP (अमेठी) अनूप सिंह के रिश्तेदार शैलेंद्र सिंह और मंजू सिंह

* UP के पूर्व DGP यशपाल सिंह (रिटा. IPS)

* प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर (उत्तर मध्य रेलवे) अनुराग त्रिपाठी के पिता मदन मोहन त्रिपाठी

* हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य

* UP BJP विधायक अजय सिंह के भाई कृष्ण कुमार सिंह और भतीजे सिद्धार्थ

* गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल (BJP) के रिश्तेदार मदन जायसवाल

* अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि (BJP) की फर्म अग्रहरि मसाला

* BSP पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार "बबलू भैया" के भाई विनोद सिंह

* BJP के पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला

* सपा के पूर्व MLC राकेश राणा के बेटे ऋषभ

* BJP नेता एस.एन. उर्फ़ विनीत सिंह की बेटी प्रमिला सिंह


- कॉर्पोरेट्स 

* HOABL: अभिनंदन लोढ़ा, महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के बेटे

* अडानी समूह (अहमदाबाद)

* व्यक्ति विकास केंद्र (कर्नाटक)

* गलगोटिया होटल एंड रिसॉर्ट्स (दिल्ली)

* द इनोवेटर्स डिजिटल विज्ञापन (यूपी)

* सावर्थिया डेवलपर्स (कर्नाटक)

* रामकुलम रीजेंसी एलएलपी (यूपी)

* श्री रामजयम एस्पायर (यूपी)

* त्रिवेणी ट्रस्ट (NCR)

* ABMM माहेश्वरी फाउंडेशन (महाराष्ट्र)

* भारद्वाज ग्लोबल इंफ्रावेंचर्स (यूपी)

* अवधसिटी डेवलपर्स (यूपी)

* जाखोदिया मिनरल प्राइवेट लिमिटेड (छत्तीसगढ़)

* अयोध्या सरयू इंफ्रा एलएलपी (तेलंगाना)

* अवध एंटरप्राइजेज (यूपी): फर्म के मालिकों में से एक अयोध्या में BJP मंडल उपाध्यक्ष रमाकांत पांडे हैं

Suggested News