बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में शराबबंदी को लेकर लेकर मद्य निषेध विभाग ने चलाया महा अभियान, 6 पियक्कड़ों के साथ 33 लोगों को किया गिरफ्तार

नालंदा में शराबबंदी को लेकर लेकर मद्य निषेध विभाग ने चलाया महा अभियान, 6 पियक्कड़ों के साथ 33 लोगों को किया गिरफ्तार

NALANDA : मद्य निषेध विभाग के द्वारा जिले में पिछले 24 घण्टे में चलाए गए अभियान में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 6 बेचने वाले तो वहीं 27 पीने वाले शामिल है। इस दौरान शराबियों की निशानदेही पर धंधेबाजों पर कार्रवाई की गई। ड्रोन की मदद से भी इलाके में सर्च किया गया।

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जिले भर में पिछले अभियान के तहत 33  लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 6 बेचने वाले हैं जिनके पास से 131 लीटर अवैध चुलाई शराब भी बरामद की गई है। जबकि 27 पीने वाले शामिल है। छापेमारी टीम में अधिकारी अशोक कुमार, वीरेंद्र कुमार , पुष्पा कुमारी , निधि कुमारी अन्य कर्मी मौजूद थे।

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि समय-समय पर मुख्यालय के दिशा निर्देश पर जिले भर में महाअभियान चलाकर शराब के तस्करी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आम लोगों से अपील है कि इस अवैध व्यापार से जुड़े लोगों की जानकारी मद्य निषेध विभाग को दे ताकि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई  किया जा सके।

मिली जानकारी के मुताबिक नगरनौसा , चिकसौरा, बिहारशरीफ, सिलाव, दीपनगर हिलसा समेत दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की गई। मद्य निषेध विभाग की छापेमारी की वजह से इलाके के शराब कारोबारियों में हडकंप मच गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट  

Suggested News