बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार को 60 हज़ार करोड़ के विकास योजनाओं का सौगात मिलने पर मंत्री संतोष सुमन ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा राजनीतिक फुलझड़ी रह जाएगी विशेष राज्य के दर्जे की मांग

बिहार को 60 हज़ार करोड़ के विकास योजनाओं का सौगात मिलने पर मंत्री संतोष सुमन ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा राजनीतिक फुलझड़ी रह जाएगी विशेष राज्य के दर्जे की मांग

PATNA : बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बिहार और विशेष कर गया क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई देने वाला बजट है। 

उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ों, भागलपुर के पीरपैंती में 21,400 करोड़ की लागत से 2400 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट,  गंगा पर दो नये पुल और तीन एक्सप्रेस-वे के लिए 26000 करोड़ का प्रावधान बिहार के ढांचागत विकास का नया अध्याय लिखने वाला है। ऐसे उदार बजट के बाद विशेष राज्य की मांग केवल राजनीतिक फुलझड़ी रह जाएगी, अभी तो शुरुआत है।  

डॉक्टर सुमन ने 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएँ देकर बिहार की झोली भरने वाले महा-दानी बजट के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति शत्-शत् आभार प्रकट किया। डॉक्टर सुमन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खजाना खोल कर केंद्र सरकार में बिहार की हैसियत को झुनझुना बताने वालों का मुँह बंद कर दिया है।  

Suggested News