बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब माफियाओं के खिलाफ सारण पुलिस ने जून महीने में की ठोस कार्रवाई, 574 लोगों को किया गिरफ्तार...57 वाहन किए जब्त

शराब माफियाओं के खिलाफ सारण पुलिस ने जून महीने में की ठोस कार्रवाई, 574 लोगों को किया गिरफ्तार...57 वाहन किए जब्त

PATNA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब से जुड़ी शिकायतें भी आती है,पुलिस कार्रवाई भी करती है. कई जगहों से जहरीली शराब के सेवन से मौत की भी खबरे आती हैं. इन सबके बीच सारण पुलिस ने जून महीने में शराब के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है. 

पुलिस अधीक्षक, सारण कुमार आशीष के आदेश पर ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जून-2024 में चलाये गए मद्यनिषेध अभियान में सारण पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हैं :-सारण जिलान्तर्गत सभी थानों द्वारा कुल- 5784 छापामारी की गई, जिसमे 2090 छापामारी Vulnerable Hotspot में की गई।इन छापामारी के क्रम में कुल 263 सनहा एवं कुल 184 कांड दर्ज कर कुल- 574 अभियुक्त गिरफ़्तार किये गये, जिसमे शराब सेवन में 318 व्यक्तियों एवं शराब कारोबार में 256 शामिल हैं।

इन छापामारी के क्रम में कुल- 20822 लीटर शराब जप्त/ बरामद किया गया, जिसमे 13938 लीटर विदेशी शराब एवं 6884 लीटर देशी/ चुलाई शराब शामिल है।इस दौरान कुल- 57 वाहन जप्त किये गये ।इन छापामारी के क्रम में कुल 132 शराब भट्टी ध्वस्त कर कुल- 60070 लीटर पास/ अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया ।जून माह के दौरान मद्यनिषेध कांडो में न्यायालय द्वारा 61 अभियुक्त को जेल भेजा गया ।जून माह के दौरान कुल- 9758 लीटर शराब को विधिवत विनष्ट किया गया, जिसमे 7868 लीटर देशी/ चुलाई शराब एवं 1890 लीटर विदेशी शराब शामिल है।सारण जिलान्तर्गत ALTF द्वारा जून माह में कुल 7049 लीटर शराब, जिसमे 6004 विदेशी शराब एवं 1045 देशी शराब शामिल है को जप्त कर कुल- 106 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई। साथ ही कुल 84 शराब भट्ठी ध्वस्त कर कुल- 51045 लीटर पास/ अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया। इसके अलावा 14 वाहन जब्त किए गए हैं. 

Suggested News