बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के दनियावां में मालगाड़ी के छह डिब्बे हुए बेपटरी, पांच पैसेंजर ट्रेन को किया रद्द

पटना के दनियावां में मालगाड़ी के छह डिब्बे हुए बेपटरी, पांच पैसेंजर ट्रेन को किया रद्द

PATNA : खबर फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड से जुड़ी  है। जहां दनियावां स्टेशन  के पास शुक्रवार को मालगाड़ी के छह डिब्बे बेपटरी हो गई। जिसके बाद रूट पर यातायात ठप हो गई। । सूचना पर दानापुर मंडल से कई अधिकारी मौके पर पहुंचे  और पटरी को सुचारू रूप से चालू कराने में जुट गए। वहीं इस रूट की पांच पैंसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2.43 में दानापुर मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के निकट प्वाइंट नं. 51 पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे के पटरी पर से उतर गई। इसके कारण फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। परिचालन बहाल करने के लिए दानापुर से घटनास्थल के लिए दुर्घटना राहत यान (SPART) रवाना होकर मौके पर पहुंची।

इस रूट से रद्द होने वाली ट्रेनें

1.गाड़ी सं. 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर

2.गाड़ी सं. 03395 इस्लामपुर-पटना पैसेंजर

3.गाड़ी सं. 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर

4.गाड़ी सं. 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर

5.गाड़ी सं. 03272 पटना-इस्लामपुर पैसेंजर

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन

1.दिनांक 12.07.2024 को इस्लामपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग इस्लामपुर-नटेसर- राजगीर-बख्तियारपुर-फतुहा के रास्ते किया जा रहा है।

2.दिनांक 12.07.2024 को इस्लामपुरपहुंचने वाली गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन फतुहा में किया गया है ।

3.दिनांक 12.07.2024 को इस्लामपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फतुहा से किया जाएगा ।


Suggested News