बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पुलिस के शहीद जवान दीपक कुमार सिंह के आश्रितों को मिला पच्चीस लाख रूपये का एक मुश्त आर्थिक अनुदान, घायलों को दी गयी सहायता राशि

बिहार पुलिस के शहीद जवान दीपक कुमार सिंह के आश्रितों को मिला पच्चीस लाख रूपये का एक मुश्त आर्थिक अनुदान, घायलों को दी गयी सहायता राशि

PATNA : आज कर्तव्य के दौरान शहीद सि0/1839 दीपक कुमार सिंह के आश्रित को बिहार पुलिस परोपकारी कोष से 25,00,000/- (पच्चीस लाख) रूपये का एकमुश्त आर्थिक अनुदान राशि स्वीकृत कर भुगतान किया गया। उल्लेखनीय है कि 9 जून को अवैध बालू खनन के रोकथाम के लिए चेकिंग / छापामारी अभियान के दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को गश्ती दल के साथ रोकने के प्रयास के क्रम में ट्रैक्टर चालक द्वारा कर्तव्य पर तैनात सि0/1839 दिपक कुमार सिंह को धक्का मार ट्रैक्टर लेकर भाग गया था। 

अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक कुमार सिंह की मृत्यु हो गयी थी। इस संबंध में दाउद नगर थाना कांड सं0-278/24 दिनांक-09.06.2024 धारा-279/379/353/302/120 (बी)/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त रोहतास जिला बल के सि0/611 सिंधी कुमारी महतो को सासाराम नगर थाना अन्तर्गत दिनांक-27.06.24 को मोटरसाइकिल से गश्ती के दौरान अपराधियों द्वारा फायरिंग से घायल होन पर चिकित्सा हेतु विशेष परिस्थिति में केन्द्रीय प्रशासी समिति के अनुमोदन की प्रत्याशा में कल्याण कोष से क्रमशः 70,000/- (सत्तर हजार) रूपये का भुगतान किया गया। 

बक्सर जिला बल के पी०टी०सी०/404 धीरज कुमार एवं बि०वि०स०पु०-10 के सि० / 192 प्रमोद कुमार राय को बीमारी के इलाज हेतु विशेष परिस्थिति में केन्द्रीय प्रशासी समिति के अनुमोदन की प्रत्याशा में कल्याण कोष से कमशः 1,00,000/- (एक लाख) रू० एवं 20,000/- (बीस हजार) रूपये भुगतान किया गया।

साथ ही बि०वि०स०पु०-09 सि०/530 निरेश कुमार, बि०वि०स०पु०-14 अ०नि० (स०) दिवान मेराज खॉ, बि०वि०स०पु०-10 के सि0/192 प्रमोद कुमार राय एवं भोजपुर जिला बल के पु०अ०नि० ओम प्रकाश श्रीवास्तव की पत्नी को चिकित्सा हेतु परोपकारी कोष से तीन-तीन लाख कुल बारह लाख (12,00,000/-) रूपये मात्र चिकित्सीय सहायतार्थ ब्याज रहित ऋण स्वीकृत कर भुगतान किया गया।

Suggested News