बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नौबतपुर गोलीकांड में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत, 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अंधेरे में चला रही तीर

नौबतपुर गोलीकांड में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत, 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अंधेरे में चला रही तीर

पटना- राजधानी में अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस लकीर पीटती नजर आ रही है.  नौबतपुर थाने के कोरावां गांव के समीप सात दिन पहले बीच सड़क पर दिन-दहाड़े हुई गोलीकांड में गोली लगने से कोरावां निवासी राजगीर वर्मा का पुत्र अभिषेक उर्फ पप्पू  की इलाज के दौरान गुरुवार को पटना में मौत हो गयी. मौत खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया.

 इस मामले में अपने आप को तेजतर्रार मामने वाली नौबतपुर पुलिस 7 दिन बाद भी हाथ खाली है. न तो अब तक पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों और न ही हत्यारों को शिनाख्त तक कर पायी है. फुलवारी शरीफ डीएसपी 2 दीपक ने कहा कि कांड का अनुसंधान चल रहा है. आरोपी अभी फरार हैं. लगातार छापे मारे जा रहे हैं. जल्द ही इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कोरावां गांव के पास सात दिन पहले अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ाकर दो युवकों को दिन-दहाड़े गोलियों से भून दिया. जिससे एक की मौत मौके पर हो गयी ओर दूसरा घायल हो गया था. मृतक चीकू कुमार नौबतपुर के कोरावां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र था। दूसरा घायल कोरावां गांव निवासी पप्पू  था.

रिपोर्ट- सुमित कुमार

Suggested News