बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सबको हिंदुत्व का सर्टिफिकेट बांटने वाले असली हिंदू विरोधी तो पीएम मोदी है, रातों रात बनारस में तोड़े 150 मंदिर : अजय राय

सबको हिंदुत्व का सर्टिफिकेट बांटने वाले असली हिंदू विरोधी तो पीएम मोदी है, रातों रात बनारस में तोड़े 150 मंदिर : अजय राय

LUCKNOW : आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी ने प्रेस वार्ता की। पत्रकार वार्ता की शुरुआत करने से पूर्व राय ने हाथरस में हुई ह्रदय विदारक घटना में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की।  राय ने कहा कि हाथरस का दर्दनाक घटना का पूर्ण रूप से दोषी वहां का प्रशासन है> जिसने ये जानते हुए भी इतना बड़ा आयोजन है। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं किया। 80000 हजार श्रद्धालुओं की अनुमति के बाद 25. लाख से अधिक श्रद्धालु आये मगर सिर्फ 40 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। 

अंदर से बाहर तक हर तरफ सिर्फ अव्यवस्था थी। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं थी, मजबूरन टैम्पों, आटो रिक्शा के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया परन्तु वहां पर भी उनके इलाज का समुचित इंतजाम नहीं था नतीजन बहुत से लोगों ने अस्पताल के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया। लखनऊ ने घटना का संज्ञान तीन घंटे बाद लिया। 

राय ने कहा कि दुर्भाग्य देखिए कि एक तरफ इतने बड़े हादसे के बाद घायलों के लिए एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं थी और दूसरी तरफ प्रदेश के कई जिलों में एम्बुलेंस घोटाला सामने आ रहा है। एक ही नंबर से 30-30 बार एम्बुलेंस बुक किया जा रहा है, पुराने मरीजों की फोटो अपलोड़ की जा रही है, यह खेल सालों से जारी है और हर महीने सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है। 

राय ने कहा कि सरकार का आपसी मतभेद भी इस दुर्घटना का जिम्मेदार हैं कल जब मैं हाथरस गया, वहां मैंने देखा कि कल ही मुख्यमंत्री भी हाथरस गये और जब वापस आ रहा था तो प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक भी हाथरस गये। इन लोगों की आपस की लड़ाई में प्रदेश पिस रहा है।  

श्री राय ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रूपये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकीर तथा घायलों को इलाज हेतु 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि हादसे को गंभीरता से लेते हुए मामले की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान जज की अध्यक्षता में कराई जाए।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि ये सरकार आंकठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। केंद्र से लेकर राज्य तक सभी परीक्षाओं में धांधली हो रही है। अभी नीट परीक्षा में जिस तरह अनियमितता हुई वो निहायत निंदनीय है। हम नीट परीक्षा को फिर से कराये जाने की मांग करते हैं और नई तारीख भी तुरंत घोषित की जाये। 

ब्लैक लिस्ट कंपनी को दिया काम

श्री राय ने कहा कि उ0प्र0 में फरवरी में हुई सिपाही भर्ती का काम गुजरात की एक ब्लैकलिस्ट कंपनी एजुटेस्ट सेल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया गया। यही नहीं इस कंपनी का पुराना नाम Confisec Private Limited था और 2017 में यह कंपनी ब्लैक लिस्ट हुई थी और इसके डॉयरेक्टर विनीत आर्या गिरफ्तार भी हुए थे। बेल पर छूटने के बाद विनीत आर्या ने कंपनी का नाम बदल दिया और फर्जीवाड़ा जारी रखा। विनीत आर्या के पिता सुरेश चन्द्र आर्य गुजरात में सर्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं इनके कार्यक्रमों में जाते रहे हैं। इसी का नतीजा है कि इतनी गंभीर शिकायतों तथा ब्लैक लिस्ट होने के बाद भी इस कंपनी को पूरे देश में छात्रों का भविष्य से खिलवाड़ करने का ठेका मिलता रहा है। 

वाटर टैंक निर्माण में की गई भारी गड़बड़ी

श्री राय ने भ्रष्टाचार की एक और घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि जनपद मथुरा के कृष्ण विहार कॉलोनी में एक ओवर हैड टैंक जो कि विधि विरुद्ध तरीके से घनी आबादी के मध्य वर्ष 2021 में बनाया गया था। इसके निर्माण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया था। निर्माण के समय से ही इस ओवर हेड टैंक से वॉटर लीकेज की शिकायत स्थानीय नागरिकों के द्वारा की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। वॉटर लिकेज टैंक को ही 2023 में नगर निगम मथुरा को हैंड ओवर किया गया था। दिनांक 30 जून 2024 को उक्त ओवर हैड टैंक गिर गया जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हुई तथा 12 लोग घायल हो गये इसके साथ ही 7 से अधिक मकान पूरी तरह से ध्वस्त होकर गिर गये। घटना स्थल पर रह रहे नागरिकों के सामने पानी की समस्या बनी हुई है।

भाजपा ने भगवान को भी नहीं छोड़ा

श्री राय ने कहा भाजपा सरकार ने इंसान तो इंसान भगवान तक को नहीं छोड़ा। पूरा अयोध्या इनके भ्रष्टाचार की कहानी कह रहा है। पहली बारिश में ही राम मंदिर जलमग्न हो गया तो रामपथ में कई जगहों पर गड्ढे हो गये। 

प्रेस वार्ता की संबोधित करते हुये श्री अजय राय ने कहा की हमारे नेता श्री राहुल गांधी ने सदन में कहा कि हिंदुत्व का सार्टिफिकेट बांटने वाले भाजपाई, हिंदु धर्म के सबसे बड़े विरोधी है। राहुल जी के सदन में दिये गये भाषण की लोकप्रियता से यह लोग इतना घबरा गये हैं कि उनके द्वारा दिये भाषण से महत्वपूर्ण अंशों को एक्स्पंज कर दिया गया है।  

श्री राय ने कहा भी भाषण तो एक्स्पंज करा सकते हैं, मगर राहुल जी हिन्दुस्तान की जनता के दिलों में हैं, वहां से कैसे एक्स्पंज करायेंगे। राहुल जी आम जनमानस की आवाज बन गये हैं। इनके अहंकार को अब जनता के चकनाचूर कर दिया है। 400 पार के इनके दावों की हवा निकाल दी है और मोदी जी स्वयं हारते-हारते बचे हैं। पूरा जोर लगा देनी के बाद, पूरे अमले के दुरुपयोग के बाद, बमुश्किल जीत पाये। 

श्री राय ने कहा की ये धर्म की बात करते हैं, सच ये है की नरेन्द्र दामोदर दास मोदी सबसे बड़े धर्म विरोधी है। काशी विश्वनाथ मंदिर का कारीडोर बनाने के नाम पर 150 से ज्यादा पौराणिक मंदिर तोड़े गये। प्राचीन अक्षय वटवृक्ष काट दिया गया। और ये सारा काम रात के अंधेरे में एक गुजरात की कंपनी द्वारा कराया गया। इस प्रोजेक्टर द्वारा मंदिर तोड़े जाने की एक Andic visul clip भी दिखायी गई है।

प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ. सीपी राय, वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता, पुनीत पाठक, सचिन रावत, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

REPORT - ASIF KHAN

Suggested News