बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंशा पूरण देवी श्री साई शिव कृपा मंदिर के द्वादशम् स्थापना वार्षिकोत्सव की हुई शुरुआत, भव्य शोभायात्रा और भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

मंशा पूरण देवी श्री साई शिव कृपा मंदिर के द्वादशम् स्थापना वार्षिकोत्सव की हुई शुरुआत, भव्य शोभायात्रा और भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

PATNA : मंशा पूरण देवी श्री साई शिव कृपा मंदिर के द्वादशम् स्थापना वार्षिकोत्सव की शुरुआत 19 जनवरी गुरुवार को हो गयी। दो दिनों तक चलने वाले वार्षिकोत्सव समारोह में विविध प्रकार के धार्मिक एवं संगीतमय सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं। इस अवसर पर मंशा पूरण देवी श्री साई शिव कृपा मंदिर परिसर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। 

शोभायात्रा में शिरडी वाले साईं बाबा, साईं रहम नजर करना, बच्चों का पालन करना, साईंनाथ तेरी महिमा जग से निराली, मेरे साईं की अद्भुत है माया, दर पर आके तेरे साई बाब कुछ सुनाने का दिल चाहता है, श्रद्धा सबूरी मन में रखो, कब शिरडी मुझे बुलाओगे, शिर्डी के साईं बाबा बिगड़ी मेरी बनाना, ओम साईं, राम साईं, मेर घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए, साईं नाथ तेरे हजारों हाथ..., सहित एक से बढ़कर बाबा के चल रहे भजन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। छोटे छोटे बच्चे भी भक्ति भाव में डूबकर थिरकते रहे। ऐसा लग रहा था कि पटना की सड़क पर साईं बाबा जीवंत हो उठे है। शोभयात्रा का प्रमुख आकर्षण महाराष्ट्र से आए ढोल – ताश मराठी डांस ट्रूप रहा।

मंशा पूरण देवी श्री साई शिव कृपा मंदिर के सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि इसके पहले गुरुवार को वार्षिकोत्सव की शुरुआत सत्यनारायण पूजन से हुई। सुबह 7.30 बजे से आचार्यों ने विधिविधान पूर्वक सत्यनारायण पूजन की शुरुआत की और इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। दोपहर में राजा बाजार के साईं मार्ग स्थित मंशा पूरण देवी श्री साई शिव कृपा मंदिर परिसर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। गाजे-बजे और ढोल- नगारों के साथ शोभायात्रा राजवंशी नगर हनुमान मंदिर होते हुए खाजपुरा शिव मंदिर होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची।  

गौरतलब है कि वर्षों पुराने मंशा पूरण देवी श्री साई शिव कृपा मंदिर में श्रद्धालुओं की बहुत आस्था है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं। इस पवन अवसर पर देर शाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें लोकप्रिय भजन गायक अम्बू ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती की। जिसमें श्रद्धालु डूबता नजर आए। बता दें कि दो दिवसीय द्वादशम वार्षिकोत्सव के अवसर पर 20 जनवरी को विशेष पूजन एवं हवन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन होगा।  

Suggested News