बिहार के 19 जिलों में होमगार्ड कमांडेंट का ट्रांसफऱ-पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट...

पटना. बिहार के 19 जिलों में होमगार्ड कमांडेट का ट्रांसफर किया गया है। इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही इन 19 में 10 को पोस्टिंग के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी मिला है। इनमें हरेंद्र कुमार सिंह को वरीय जिला समादेष्टा भागलपुर, आमिर इसरार को वरीय जिला समादेष्टा सारण, त्रिलोक कुमार को इसी पद मुजफ्फरपुर, अनरुद्ध प्रसाद को दरभंगा का वरीय जिला समादेष्टा बनाया गया है।

देखे लिस्ट