बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

परिवहन विभाग ने 76 मोटर यान निरीक्षकों( MVI) की सर्विस को किया कंफर्म, अब पोस्टिंग की बारी....

परिवहन विभाग ने 76 मोटर यान निरीक्षकों( MVI) की सर्विस को किया कंफर्म, अब पोस्टिंग की बारी....

PATNA:  परिवहन विभाग ने 2023 में नियुक्त मोटर यान निरीक्षकों की सेवा कंफर्म कर दिया है. नियुक्ति की तिथि से अगले एक साल बाद से सेवा संपुष्ट की गई है. परिवहन विभाग ने कुल 76 एमवीआई की सेवा को कंफर्म किया है. इस संबंध में 10 जुलाई को आदेश जारी हो गया है. 

बता दें, परिवहन विभाग में योगदान देने के बाद इन सभी मोटरयान निरीक्षकों का जिलों में प्रशिक्षण चल रहा है. ट्रेनिंग की अवधि भी समाप्ति की ओर है. अब इन्हें स्थाई तौर पर पोस्टिंग दी जायेगी. हाल ही में 12 मोटरयान निरीक्षकों को प्रोन्नति देकर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बनाकर जिलों में बतौर एडीटीओ पदस्थापित किया गया है. लिहाजा कई जिलों में एमवीआई का पद खाली है या फिर प्रभार में चल रहा है. अब नए एमवीआई की सेवा को विभाग ने कंफर्म कर दिया है. ऐसे में संभावना है कि इन्हें आने वाले दिनों में स्थाई पदस्थापन दी जाय.  

Suggested News