बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, जूनियर इंजीनियर सहित कई कर्मी हुए जख्मी, आधा दर्जन नामजद सहित 10 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

पटना में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, जूनियर इंजीनियर सहित कई कर्मी हुए जख्मी, आधा दर्जन नामजद सहित 10 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

PATNA : स्मार्ट मीटर लगाने के बिजली विभाग के कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से प्रहार करते हुए जोरदार हमला कर दिया। इस घटना में कनीय विद्युत अभियंता समेत कई कर्मी जख्मी हो गए। सभी ज़ख्मियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कनीय अभियंता ने एक पूर्व मुखिया समेत आधा दर्जन नामजद अभियुक्त समेत कई अन्य अज्ञात लोगों पर स्थानीय सिगोड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के सिगोडी थाने मुख्यालय बाजार पर एक पूर्व मुखिया मो शमीम अंसारी के व्यवसायिक ठिकाने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए कनीय अभियंता रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम गई थी। जैसे ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर को विद्युत विभाग के कर्मियो द्वारा पूर्व मुखिया के घर पर लगाने की प्रयास किया गया। इसी बीच पूर्व मुखिया मो शमीम अंसारी ने अपने कई साथियों के साथ हाथो में लाठी डंडे लेकर बिजली विभाग के कर्मियों पर अप्रत्याशित रूप से जोरदार हमला कर दिया। देखते ही देखते सिगोड़ी बाजार पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस घटना में कनीय अभियंता रंजीत कुमार समेत कर्मी विजय कुमार सिंह, संजीव सुमन, निर्भय कुमार, अजित कुमार एवं रौशन कुमार जख्मी हो गए। सभी का इलाज पीएचसी अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना में स्मार्ट मीटर समेत कई अन्य सामग्रियों को पूर्व मुखिया एवं उसके सहयोगियों ने लाठी डंडे से तोड़कर कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर लाखो की सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया और स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने गए बिजली विभाग के कर्मियों को खदेड़ दिया।

कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि हमलोग कल देर शाम सिंगोड़ी बाजार स्थित पूर्व मुखिया मो शमीम अंसारी के व्यवसायिक ठिकाने पर सरकारी निर्देशों पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने विद्युत विभाग अन्य कर्मियो के साथ गए थे। इसी बीच पूर्व मुखिया मो शमीम अंसारी ने अपने कई साथियों के साथ हाथो में लाठी डंडे लेकर अप्रत्याशित रूप से हमलोगों की टीम पर जोरदार हमला कर दिया। हमलोग को बुरी तरह से पिटाई करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया। लेकिन पुलिस ने कोई अब तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं किया। कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने इस घटना की  लिखित शिकायत करते हुए आधा दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला करने की  नामजद अभियुक्त मो शमीम अंसारी, उसका पुत्र मो दानिश शमीम अंसारी, मो वकील अंसारी, मो लल्लू, मो पप्पू, मो अरशद अंसारी समेत अन्य 10 अज्ञात लोगों के उपर जानलेवा हमला एवं मारपीट करने के साथ साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं सरकारी संपति को बुरी तरह से क्षति ग्रस्त करने का मामला दर्ज करवाया है।

वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है। इस घटना के कई घंटे बीतने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया है। जबकि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में पूर्व मुखिया मो शमीम अंसारी एवं उसके कई साथियों के हाथो में लाठी डंडे से हमला करने की तस्वीरे साफ तौर दिखाई दे रही है। 

पटना से अमलेश की रिपोर्ट

Suggested News