बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

क्या होगा जब आपकी गाड़ी घर मे हो और ऑनलाइन चालान कट जाए, परिवहन विभाग के अजब गजब कारनामे को जानकर आप भी हो जाएंगें दंग

क्या होगा जब आपकी गाड़ी घर मे हो और ऑनलाइन चालान कट जाए, परिवहन विभाग के अजब गजब कारनामे को जानकर आप भी हो जाएंगें दंग

पटना-   क्या कभी आपने सुना है कि आपकी गाड़ी घर मे लगी हो औऱ आपकी गाड़ी का चालान आपको मोबाइल मैसेज के माध्यम से मिला हो।अगर नही तो चलिए आज हम आपको परिवहन विभाग का अजब गजब कारनामा के बारे में बताएंगे।देश मे रोज नए नए कानून बन रहें है जिसका फायदा और नुकसान दोनों है।बिहार में गाडियो के ऑनलाइन चालान भी काटे जा रहे है।इन्ही ऑनलाइन चालान के मकड़जाल में पटना का एक गाड़ी ऑनर भी फंस गया है।

हुआ यह की पटना के फतुहा में महेश प्रसाद जी परिबार के साथ रहते है।महेश जी एक स्कॉर्पियो भी रखे हुए है लेकिन आज के समय मे ऑनलाइन चालान से इतने तंग आ चुके है कि बो अब अपनी गाड़ी डर से बाहर तक नही निकाल रहे।कारण यह है कि पटना के अन्य जिले मुजफ्फरपुर,मोतिहारी से परिवहन विभाग द्वारा इन्हें इनके गाड़ी का  ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा औऱ बो भी बना इन जिलों में गाड़ी चलाये।महेश प्रसाद के भाई शैलेन्द्र प्रसाद बताते है कि  मेरा स्कॉर्पियो जिसका नम्बर BR01PG 3178 है इसका पहला चालान जुलाई 23 में आया,इसी तरह से दूसरा औऱ तीसरा चालान फरबरी और  जुलाई 2024 में आया।तीनो चालान मुजफ्फरपुर औऱ मोतिहारी से ही आया है।

उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी पटना से बाहर इन जिला में गयी ही नही ,जिस दिन चालान भेजा गया है उस दिन हमारी गाड़ी घर मे लगे सीसीटीवी के नज़र में है फिर भी चालान आ रहा है।उन्होंने चालान से तंग आकर सम्बंधित जिलो के ट्राफिक के बरिय पदाधिकारी से मिले पत्राचार भी किया लेकिन कोई रिजल्ट नही निकला।इसके लिए उन्होंने आरटीआई भी किया।इस टेबल से उस टेबल चप्पल घिस जाने के बाद उन्होंने फतुहा थाना में आवेदन दिया है कि कही उनके गाड़ी के नम्बर का कोई गलत उपयोग कर रहा है जिसकी जांच की जाए।

पीड़ित शैलेन्द्र बताते है कि लगता है उनके गाड़ी का जो नम्बर हो उसका कोई गलत उपयोग कर रहा जिसके कारण बो घर से बाहर गाड़ी नही निकाल रहे है।

रिपोर्ट-रजनीश यादव


Suggested News