बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: RPF की सक्रियता से घर से भागे बच्चे परिवार से मिले, माता- पिता की डांट से उठाया था अजीब कदम

RAILWAY NEWS - मां बाप की डांट और पिटाई के डर से स्कूल से भागे पांच बच्चों को आरपीएफ मोकामा ने ट्रेन से उतारा। जिसके बाद चाइल्डलाइन की सहायता से बच्चों को खोजते मोकामा पहुंचे परिजनों को बच्चों को सुपुर्द किया गया।

परिवार से मिले बच्चे

Bihar News -मां-पिता की डांट और पिटाई के डर से घर छोड़कर भागे पांच बच्चों का मोकामा आरपीएफ ने रेस्क्यू किया है। पांचों पटना से ट्रेन 13227 में चढ़कर मोकाम पहुंचे थे। आज पांच बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सभी बच्चे स्कूल से भागे थे।

दिनांक-17/10/2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मोकामा निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार झा, प्रआ धर्मबीर कुमार, प्रआ सौरभ कुमार, फेस्टीवल सिजन के मद्देनजर गस्त कर रहे थे, तभी ट्रेन संख्या-13227 समय 18:56 से 19:17 बजे प्लेटफार्म सं.-03 पर आई उपरोक्त ट्रेन में चेकिंग के दौरान कोच संख्या-डी-01 के पश्चिमी गेट के पास 05 नवालिग बच्चे गेट के पास डरे सहमे बैठे हुए थे तभी पूछने पर बताये कि हमलोग आज शाम 03:00 बजे घर से भाग कर ट्रेन पकड़ लिया और पटना जा रहे थे। तभी आसपास के यात्रियों से पूछने पर बताये कि ये बच्चे काफी देर से बैठे हुए है। 

 उपरोक्त पाचों बच्चों को उपरोक्त ट्रेन से प्लेटफार्म के मध्य पर उतारकर रेसुबल. पोस्ट मोकामा लाया गया। पूछ-ताछ करने पर ये बताये मेरे पिता जी और मां ने मारा था इसीलिय डर से भाग कर पटना जा रहे थे, पटना में कोई काम करते। तभी नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम (1) अमन कुमार उम्र-12 वर्ष पे0-चंदन साह सा0-मठाई वार्ड नं0-01 थाना, जिला-मधेुपरा (2) पियुष कुमार उम्र लगभग 11 वर्ष पे0-चंदन साह पता उपरोक्त (3) सत्यम कुमार उम्र लगभग 13 वर्ष पे0-सुरेश भगत पता उरोक्त (4) मो0 समर उम्र लगभग 14 वर्ष पे0-मो0 सलिम पता उपरोक्त (5) आनंद कुमार उम्र-लगभग 11 वर्ष पे0-तुफान साह पता उपरोक्त बताया। उपरोक्त पांचों नवालिग बच्चे से घर का मोबाईल नं. पछने नहीं बताया गया। उपरोक्त की सूचना कंन्ट्रोल को दिया गया तथा इसकी सूचना चाईल्ड हेल्प डेस्क पटना को दिया गया। 

आज परिजनों को सौंपा गया

आज सुबह बजे उपरोक्त पाचों बच्चों के परिजनों के रेसुब पोस्ट मोकामा आये तथा बताया कि ये कि सभी बिना बताये हुए स्कुल से भाग गया थे और हमलोगों खोजते हुए मोकामा आये तो खोजबीन के दौरान पता चला कि पाच बच्चा रेसुब में है। हमलोग मोकामा पोस्ट आये तथा बच्चे को पहचान करते हुए एक लिखित आवेदन देकर उक्त पांचों बच्चे को सुपूर्द करने हेतु अनुरोध किया। 

उनके परिजन का पता सत्यापन आदि करने के बाद चाइल्ड लाइन पटना के chairwoman उषा मैडम से अनुमोदित पर उपरोक्त पांचों बच्चे को उसके (1) अमन कुमार उम्र-12 वर्ष के बड़े पापा अशोक साह (2) पियुष कुमार के बडे़ पापा अशोक साह (3) सत्यम कुमार के पिता-सुरेश भगत (4) मो. समर उम्र लगभग 14 वर्ष के पिता मो0 सलिम (5) आनंद कुमार पिता-तुफान साह को सही सलामत उपलब्ध गवाह के समक्ष सुपुर्द किया गया


Editor's Picks