बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ठंड से बचने के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, 23 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के फेरे घटाए

ठंड से बचने के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, 23 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के फेरे घटाए

कोहरे के चलते संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर से 28 मार्च तक कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस अवधि में कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की जाएगी।


रद्द की गई ट्रेनों की सूची: सीपीआरओ सरस्वती चंद ने बताया कि जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, उनमें शामिल हैं:

  • प्रयागराज-रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (12538): 2 दिसंबर से 8 मार्च तक
  • मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस (12537): 8 मार्च तक
  • डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903): 28 फरवरी
  • चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904): 2 मार्च तक
  • कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस (15621): 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस (15622): 28 फरवरी तक
  • अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस (14524): 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक
  • बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस (14523): 27 फरवरी तक
  • अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14618): 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (14617): 3 दिसंबर से 2 मार्च तक


आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी: इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। इनमें शामिल हैं:

  • ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123): प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को रद्द
  • बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (11124): प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द
  • अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12988): प्रत्येक मंगल, गुरु एवं शनिवार को रद्द
  • सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12987): प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द
  • कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505): प्रत्येक रवि एवं बुधवार को रद्द
  • आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506): प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को रद्द
  • न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12523): प्रत्येक मंगलवार को रद्द
  • नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12524): प्रत्येक बुधवार को रद्द
  • डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस (15909): प्रत्येक शनिवार को रद्द
  • लालगढ़-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस (15910): प्रत्येक मंगलवार को रद्द
  • हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (13019): प्रत्येक रविवार को रद्द
  • काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस (13020): प्रत्येक मंगलवार को रद्द

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों का ध्यान रखें। कोहरे के प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके

Editor's Picks