बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोन देने के नाम पर 20 लाख की ठगी : छपरा में फर्जी कंपनी बनाकर महिलाओं से लिए 3-3 हजार एडवांस, लोन देने के दिन कंपनी फरार

लोन देने के नाम पर 20 लाख की ठगी : छपरा में फर्जी कंपनी बनाकर महिलाओं से लिए 3-3 हजार एडवांस, लोन देने के दिन कंपनी फरार

CHHAPRA : छपरा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नेवाजी टोला स्थित एक मकान में फर्जी फाइनेंस कंपनी द्वारा एक ऑफिस खोल के महिलाओं को लोन देने के प्रलोभन से  3000~3000 रुपए लेकर फरार हो गया। 

महिलाओं ने बताया छपरा जिले कि सभी प्रखंडों में फाइनेंस कर्मी जाकर लोगों को यह बताया कि हमारी कंपनी सभी महिलाओं को 70000 रुपए का लोन देगी और उसके लिए आपको पहले ₹3000 जमा करना होगा लगभग हजारों महिलाओं से पैसे लेने के बाद जिस दिन लोन देने का समय महिलाओं को मिला था और जब वह ऑफिस पर पहुंची।  वहां ना बोर्ड मिला और ना ही कोई कर्मी। 

फिर महिलाओं का हो हंगामा शुरू हो गया और सभी महिलाएं  सड़क को जाम करके प्रशासन को बुलाने की मांग करने लगी वही मकान मालिक से पूछने पर उन्होंने बताया कि मात्र एक सप्ताह  पहले हमारे यहां चार लोग आए थे अपना आधार कार्ड जमा करके एग्रीमेंट करने की बात हुई थी मगर अचानक से रात्रि को ताला मार के फरार हो गए।

Suggested News