बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ASI सुसाइड मामले की जांच के लिए पहुंची FSL की टीम, परिजनों ने बताया थाने में हुए इस काम के कारण खुद को मारी गोली

ASI सुसाइड मामले की जांच के लिए पहुंची FSL की टीम, परिजनों ने बताया थाने में हुए इस काम के कारण खुद को मारी गोली

KHAGDIYA : खगड़िया के टाउन थाना में पदस्थापित ASI सुरेन्द्र यादव सुसाइड मामले की जांच के लिए भागलपुर से FSL की टीम खगड़िया पहुंची है। टीम सदर अस्पताल पहुंची। जहां टीम के  अधिकारी ने  ASI के बॉडी का अलग अलग एंगल से वीडियो सूट किया। मृतक का फिंगर प्रिंट के अलावा अन्य मौजूद साक्ष्य को एकत्रित किया।

थानाध्यक्ष कर रहे थे प्रताड़ित

 इन सब के बीच मृतक के भाई ने कहा कि डीप्रेषण में आने के कारण उनका भाई सुसाईड करने को मजबूर हुआ है। क्योंकि जब से थाना के मालखाना का इंचार्ज बने थे।तब से वह तनाव में रहते थे। इसकी चर्चा अक्सर वह अपनी पत्नी के पास करते थे। मृतक की पत्नी, भाई और साढू ने कहा कि टाउन थाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के टॉर्चर किए जाने से तंग आकर सुरेन्द्र यादव ने सुसाईड किए हैं।वह आत्मबल के काफी मजबूत थे।कोई पारिवारिक कलह नहीं हुई थी। काम का लोड बढ़ने, छुट्टी नहीं दिए जाने और थानाध्यक्ष के व्यवहार से वह परेशान थे।इसकी चर्चा वह चार दिन पहले भी फोन पर किए थे।परिजनों ने कहा कि थानाध्यक्ष अक्सर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते थे


हालांकि वह पिछले 20 दिनों से बीमार भी चल रहे थे।हालांकि सदर SDPO सुमित कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे है।जांच रिपोर्ट आने के बाद घटना के वजहों का खुलासा हो पाएगा।सुरेन्द्र कुमार 1996 बैच में सिपाही के पद पर बहाल हुए थे।छह महीने  से टाउन थाना में ASI के पद पर कार्य कर रहे थे। बीते रविवार को टाउन थाना स्थित सरकारी आवास में सर्विस रिवाल्वर से वह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिए थे

Suggested News