बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कड़क के के पाठक के अचानक बदले व्यवहार से शिक्षक रह गए दंग,जानिए स्कूल निरीक्षण के दौरान क्या कर दिया...

कड़क के के पाठक के अचानक बदले व्यवहार से शिक्षक रह गए दंग,जानिए स्कूल निरीक्षण के दौरान क्या कर दिया...

GAYA : शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को गया पहुंचे। जहाँ उन्होंने गया शहर के मानपुर स्थित गौरी कन्या उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बीपीएससी के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा-तीन के अभ्यर्थियों से भी बातचीत की। अभ्यर्थियों से पूछा कि पेपर कैसा रहा। सवाल कैसे थे। जवाब में अभ्यर्थियों ने कहा पेपर बहुत कठिन थे तो कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि मिला-जुला सवाल था।

इसके बाद केके पाठक गौरी कन्या स्कूल का जायजा लेने में जुट गए। उन्होंने स्कूल में कमरों, स्टूडेंट्स व टीचर की संख्या की भी जानकारी ली। उन्होंने आदेश दिया कि स्कूल की बिल्डिंग का विस्तार किया जाए। जल्द ही टेंडर निकाले और काम शुरू करें।

वही स्कूल में बेंच व डेस्क का भी के के पाठक ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जो बेंच और डेस्क घटिया क्वालिटी की है तो उसे वापस कर दे। किसी तरह का समझौता नहीं करें। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल व और शिक्षकों ने केके पाठक के साथ फोटो भी खिंचवाया। जहां के के पाठक ने सभी के साथ फोटो भी खिंचवाया।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Suggested News