बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पीएम मोदी ने दिया भारतीय लोकतंत्र की सशक्ति का संदेश, JDU ने भी किया खास तरीके से याद

'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पीएम मोदी ने दिया भारतीय लोकतंत्र की सशक्ति का संदेश, JDU ने भी किया खास तरीके से याद

पटना. 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण की बुधवार को जयंती है. उनका जन्म 1902 में हुआ था. आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जेपी स्वतंत्रता के बाद देश में अग्रणी समाजवादी में से एक बनकर उभरे. उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं और राजनीतिक दलों ने उन्हें नमन दिया. इस दौरान अपने श्रद्धांजलि संदेश में पीएम मोदी ने खास तरीके से जय प्रकाश नारायण को याद किया और उनका स्मरण करते हुए भारतीय लोकतंत्र को लेकर बेहद अहम संदेश दिया. 

पीएम मोदी ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में सोशल मीडिया पर लिखा, संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। वे जीवनपर्यंत भारतीय लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में प्रयासरत रहे। उनका निस्वार्थ सेवा भाव देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

वहीं जयप्रकाश नारायण के साथ आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी जेपी को याद दिया. जदयू के सोशल मीडिया से किए पोस्ट में 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर सादर नमन लिखकर उन्हें याद किया गया. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में लिखा, संपूर्ण क्रांति' के प्रणेता, महान स्वतंत्रता सेनानी 'भारत रत्न' लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं.

जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ जनता को एकजुट करने के लिए दिया था, जिन्होंने 1975 में आपातकाल लगाया था. बाद में जेपी के साथ संघर्ष करने वाले लालू यादव, नीतीश कुमार सहित अन्य नेता आगे चलकर बिहार की सियासत में प्रमुख ताकत बनकर उभरे. 


Suggested News