बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर नहीं कर सकेंगे यात्री, हादसों को रोकने के लिए तेजस और वंदे भारत की तरह सभी एलएचबी कोच में स्वाचालित स्लाइडिंग गेट लगाएगा रेलवे

ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर नहीं कर सकेंगे यात्री, हादसों को रोकने के लिए तेजस और वंदे भारत की तरह सभी एलएचबी कोच में स्वाचालित स्लाइडिंग गेट लगाएगा रेलवे

PATNA : खबर ट्रेन की गेट पर सफर करनेवाले यात्रियों के लिए है, जो अब आनेवाले समय में ऐसा नहीं कर सकेंगे। रेलवे द्वारा वंदे भारत और तेजस ट्रेन की तर्ज पर अब सभी पर रेलवे एलएचबी (लिंके हॉफमैन बुश) रैंक वाली कोच में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एलएचबी रैंक की बोगियों में स्वचालित स्लाइडिंग गेट लगाए जाएंगे। इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड के सिविल इंजीनियरिंग निदेशक ने सभी जीएम व निर्माण यूनिट को दी है। 

स्लाइडिंग गेट लगने से पायदान के पास बैठने वाले यात्रियों को बोगियों के अंदर ही बैठना होगा. स्लाइडिंग गेट ऑटोमैटिक खुलेगी और वह बंद हो जाएगी. इससे यात्री गेट पर न तो खड़े हो पाएंगे न ही बैठेंगे. इस स्तिथि में दुर्घटनाएं की संभावना कम हो जायेगी

तैयारी अंतिम चरण में

ईसीआर के एक अधिकारी ने बताया कि 'जेनरल व स्लीपर बोगियों में यात्रियों की भीड़ काफी अधिक रहती है. इस दौरान कुछ यात्री ट्रेन के गेट और उसके पायदान तक पर बैठकर सफर करते हैं. संतुलन बिगड़ने से वह पटरियों पर गिरकर जख्मी हो जाते हैं और कई बार तो जान भी चली जाती है. ऐसी दुर्घटनाएं रोकने को लेकर ही एलएचबी बोगी के साधारण गेट को बदलकर स्लाइडिंग गेट लगाए जाएंगे, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.'


Suggested News